अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह ने जुझारू संघर्षशील एवं मजदूरों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले नेता रत्नेश कुमार को बिहार जनता खान मजदूर संघ का केन्द्रीय संगठन सचिव मनोनीत किया है। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष के पद से हटाए जाने वाले मामले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रत्नेश कुमार ने कहा कि बेरमो विधायक अनुप सिंह उर्फ जयमंल सिंह के इशारे पर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के सचिव सुरेश साहू ने संगठन से हमें निष्कासित कराया गया है क्योंकि चुनाव में कांग्रेस के धनबाद से सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह चुनाव लड़ रही थी और मुझे सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई थी कि अनुप सिंह उर्फ जयमंल सिंह दलित और पिछड़ा वर्ग को अनदेखा कर रहे हैं इस मामले को लेकर हमने अनुप सिंह से फोन पर बातचीत किया था और बातचीत के दौरान यह बातें सत्य साबित हुई तब हमने अनुप सिंह के साथ हुए बातचीत का ऑडियो वायरल किया था इसी का बदला लेने के लिए कांग्रेस के विधायक अनुप सिंह उर्फ जयमंल सिंह ने अपने करीबी सुरेश साहू के सहारे हमें धनबाद जिला अध्यक्ष के पद से हटाकर एक बार और साबित किया है कि अनुप सिंह पिछड़ा वर्ग सहित दलित विरोधी मानसिकता वाले व्यक्ति हैं। ऐसे पदाधिकारियों के कांग्रेस आएं दिन कमजोर और बदनाम हो रही है। इस मामले पर कांग्रेस के उच्च पदाधिकारियों को भी संज्ञान लेना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी में जो दलित समाज और पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव हो रहा है उसपर अंकुश लगाई जा सके।