पूर्वी टुंडी/धनबाद/झारखंड
वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है बीते रात में हो रहे अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी और उनके टीम के द्वारा रात करीब 2 से 3 बजे के करीब सिजुवा घाट से आ रहे शंकरडीह मोड़ के पास अवैध बालू लदा दो हाईवा किया जब्त।जिसकी गाड़ी संख्या UP 64 T1039 दूसरे हाईवा की संख्या पूरी तरह मिटा चुका प्रशासन उसकी जांच कर रही है। जिले ने एनजीटी के रोक के बावजूद भी बालू माफिया सक्रिय नजर आ रहे है।मीडिया से बात करते खनन विभाग के इंस्पेक्टर बिनोद प्रमाणिक ने बताया कि बालू माफिया जितने भी सतर्कता से काम करे प्रशासन इस पर पूर्णत करवाई करेगी।प्रशासन की इस कार्यशेली पर बालू माफियाओं में खोप का माहौल बना हुआ है।देखे पूरी रिपोर्ट।