धनबाद — आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सरायढेला स्तिथ अपने ऑफिस में मतदान जागरुकता अभियान किया ।मुख्य अतिथि झारखंड की चुनाव आइकन स्वेता किन्नर जी थी ।आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा संचालित सूई धागा सिलाई प्रशिक्षण की करीब 35 स्टूडेंट्स सह संस्था के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे ।करीब 50 लोग थे । कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता जी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया गया ।बहुत सारे लोग वो भी थे जो पहली बार वोट करेंगे । ई वी एम मशीन के मॉडल द्वारा वोट कैसे दे,इसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।स्वेता जी ने कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम अपने पसंद और सही प्रत्याशी को चुन सकें ।अपने साथ जो वोट करने से कतराते है उनको भी वोट देने की लिए जागरूक करें । सभी स्टूडेंट्स ने स्वेता जी से आशीर्वाद लिया और वादा किया सभी वोट देंगी साथ और लोगो को भी जागरूक करेंगी।
Related Posts
धनबाद आईआईटी में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा,19 सितंबर को उद्घाटन, 29 को पुरस्कार वितरण के साथ होगा समापन।
आईआईटी-आईएसएम में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवधि में संस्थान के…
कतरास: छीनतई गैंग ने दी नए थाना प्रभारी को सलामी, डेढ़ लाख रूपए झपट ले गए।
धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के जमुआटांड निवासी राजकुमार मंडल ने कतरास बैंक आफ इंडिया से डेढ़ लाख नगद रूपया…
वेदप्रकाश अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे रघुकुल।
जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह से उनके रघुकुल आवास पर जनता मजदूर संघ के सिंदरी सचिव वेद…