एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री कमलाकांत गुप्ता ने समाहरणालय के सभागार में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने ई कल्याण पोर्टल, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जाहिर स्थान घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी, एकलव्य विद्यालय सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उन्होंने ई कल्याण पोर्टल पर शत प्रतिशत छात्रों के नाम की प्रविष्टि और उसका सत्यापन करने, समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में लाभुकों को फोन करके एग्रीमेंट करने के लिए बुलाने और उनका बैंक खाता खुलवाने तथा अन्य योजनाओं में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री कमलाकांत गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता मोहम्मद ए आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts

धनबाद :सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया
गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर खालसा होटल के पास जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक…

मानवाधिकार सुरक्षा संगठन टीम धनबाद थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से एक मामले में किया जॉच-पड़ताल।
मानवाधिकार की टीम, धनबाद थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से एक मामले में किया जॉच-पड़ताल। विदित हो कि अमित कुमार…

मुकेश,उदय प्रताप,निशांत सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना का सदस्य।
“करणी सेना आपके द्वार” विस्तार कार्यक्रम के तहत श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह…