औरंगाबाद के मदनपुर में जमीन की दावेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला समेत छः लोग जख्मी हो गए है जिसमे चार लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दक्षिणी उमगा के नावाडीह गांव की है जख्मियों में प्रथम पक्ष से नावाडीह गांव निवासी 55 वर्षीय जमुना भुइया एवं उसकी पत्नी 45 वर्षीय रमनी देवी तथा दो बेटा 35 वर्षीय श्रीनिवास और 27 वर्षीय धंजय कुमार और दूसरे पक्ष से नावाडीह निवासी 45 वर्षीय अर्जुन भुइया एवं 26 वर्षीय राजू भुइया शामिल है घटना के बाद सभी जख्मियों को आनन फानन में इलाज हेतु मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों के द्वारा जमुना भुइया के सिर में आठ टाका,रमनी देवी के सिर में सात टाका, धंजय कुमार को चार टाका एवं श्रीनिवास को चौदह टाका देकर प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है प्रथम पक्ष इलाजरत धंजय कुमार ने बताया की अपना खेत में गेंहू बोआई करने को लेकर पटवन कर रहे थे तभी गांव अर्जुन भुइयां,अजय रिकियासन,राज कुमार,राकेश कुमार,मंटू कुमार,पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों ने आया गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार एवं डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया और कहां खेत पटवन करना छोड़ दो।यह हमारा जमीन है यदि पटवन किया सभी को खत्म कर देंगे। जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी अर्जुन भुइया ने बताया जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष से चारो। पर मारपीट करने का आरोप लगाया है इधर पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना के पुलिस को दे दी गई है ,घटना की खबर मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटना की तपतिस में जुट गई हैं
Related Posts

रांची: बिहार के नेता पप्पू यादव झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिले।
रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren से राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मुलाकात हुई। इस अवसर पर उन्हें…

तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान 20 जनवरी को आएंगे औरंगाबाद #tejaswi
बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का सातवां चरण…

शिक्षा विभाग ने छुट्टियों में कटौती का आदेश लिया वापस ,अधिसूचना जारी
शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस ले लिया है। विभाग ने…