कतरास एरिया 4 के मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना विस्तार को लेकर कुम्हार पटी के समीप मिटी कटाई को लेकर पहुंची कम्पनी गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोक दिया ।


आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन ने पूर्व में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर रामकनली ओपी में आवेदन देकर कारवाई कि मांग किया गया था ।

ग्रामीणों ने निरसा विधायक अरुप चटर्जी से मुलाकात कर मिटी कटाई पर लोक लगाने कि गुहार लगाए थे, जिस पर अरूप चटर्जी ने कंपनी व ओपी प्रभारी से रोक लगाने कि बात कहा था ,परन्तु बातों को अनसुनी करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने सीआईएसफ और जिला बल कि मौजूदगी में मिटी कटाई के लिए गाड़ी भेज कर काम शुरू करा दिया गया, लेकिन ग्रामीणों ने परियोजना में पहुंच कर पहले विस्थापन करो के नारे लगाने लगे, जिस पर प्रबंधन मोहन मुरारी ने बीसीसीएल जमीन बताते हुए काम शुरू करवाना चाहते थे, लेकिन ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए परियोजना से बाहर किया, परियोजना में महिलाएं पुरुष लाल झंडा गडकर बैठ गए थे , अनहोनी को भांपते हुए ओपी प्रभारी ने कतरास थाना प्रभारी आसित कुमार को बुलाया ,जहां श्री आसित ने सभी ग्रामीणों से वार्ता कर जमीन देखने के लिए बीसीसीएल अधिकारी के साथ भेजा ,उसके बाद आश्वासन दिया गया कि जो भी सुविधा ग्रामीणों को मिलना है वह मिलेगा।


मौके पर एरिया 4 के प्रोजेक्ट ऑफिसर मोहन मुरारी,आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी, सीआईएसएफ, जिला पुलिस महिला बल,रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, कतरास थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह, सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *