जोड़ापोखर। झरिया विधानसभा अंतर्गत बरारी स्थित मुसलमानों की पुरखों की कबरीस्थान को कोयला चोरो ने सफ़ेद पोस नेताओं के सहयोग से अंदर से बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी की जा रही हैं। प्रदेश की पक्ष विपक्ष की पाटिया चुप हो गई हैं। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन एवम कोयला चोरो के संरक्षणक्रताओ से गांधी बादी तरीके से लड़ाई लड़ने के लिए शंखनाद कर चुकी हैं।
पार्टी के जिला महासचिव मदन मोहन राम ने आग्रह करते हुए कहा है की दुर्गा पूजा के बाद 30 अक्टूबर से बीसीसीएल लोदना महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा। मदन राम ने बताया है की मुस्लिम समुदाय के लोगो को धार्मिक भावनाओं का जिला प्रशासन ,बीसीसीएल के अधिकारी कोयला चोरो से मिल कर खिलवाड़ कर रहे है जिसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। आंदोलन लगातार जारी रखा जाएगा, जब तक की कबरीस्थान के निचे से कोयला निकासी बन्द नही किया जाता हैं।