धनबाद :- कांग्रेस नेता व लोयाबाद के चर्चित नेता बिरेंद्र पासवान जल्द भाजपा में शामिल होंगे बताते चलें ही पासवान ने धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो से मुलाकात की है। बताते चलें कि पासवान हमेशा से ही गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र नेता हैं उनके भाजपा में शामिल होने की सुचना धनबाद के कांग्रेसियों में चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने लॉकडाउन जैसी आपातकाल स्थिति के समय झारखण्ड सहित धनबाद के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी कराने के लिए झारखण्ड सरकार को कुछ बसें उपलब्ध कराईं थी और धनबाद के प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश में फंसे हुए थे उनकी घर वापसी कराई थी उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी का केवल इस्तेमाल करती हैं उनके साथ हो रही घटनाओं पर तमाशा देखने का कार्य कांग्रेस के पदाधिकारी करते हैं कई बार बिरेंद्र पासवान ने कांग्रेसी नेताओं पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है और इसकी लिखित सुचना उच्च पदाधिकारियों को दी है पर सभी ने अनदेखा किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने लगातार जन हित में कार्य किया है पर दलित समाज से हूं इसलिए हमारे साथ हमेशा भेदभाव किया गया है कभी भी कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी ने सहयोग नहीं किया है इस कारण भाजपा में शामिल होंगे।
Related Posts

450 करोड़ से बनी आठ लेन सड़क धंसी, चुनावी माहौल में सोशल मीडिया में चर्चा का विषय
भूली। झारखंड का पहला आठ लेन सड़क कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक के पच्चीस किलोमीटर की सड़क शुक्रवार को…

बदलाव का है समय, वोट डालने जरूर जाएं: अनुपमा सिंह
निरसा के रामकनाली स्थित काली मंदिर मैदान में धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में इंडिया…

टुंडी थाना क्षेत्र में अमन-चैन एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करना मेरी प्रथम प्राथमिकता में से एक होगी — नवनियुक्त थाना प्रभारी उमाशंकर ।
टुंडी/ धनबाद : थाना में नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उमाशंकर…