काला हीरा में स्थानीय कलाकार बिखेरेंगे अपने छिपे हुनर का जलवा: राजेंद्र प्रसाद

आठवीं ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल डांस ड्रामा ड्राइंगऔर डांस कंपटीशन फेस्टिवल का आगाज 13 से 16 जुलाई तक

धनबाद: कोयलांचल बी सी सी एन एस एंड नाट्य संघ का सांस्कृतिक प्रस्तुति आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस ड्रामा ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ’काला हीरा‘ का आयोजन कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में 13 जुलाई से 16 जुलाई तक की जाएगी। इस आशय की सूचना देते हुए सोमवार को काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया की आगामी 13 जुलाई से काला हीरा को लेकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक हुई जिसमें काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देश वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी, क्लब इंडिया के निर्देश संतोष रजक व अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा तथा नाटक संघ के उपाध्यक्ष यू सी मिश्रा, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरी, शिवानी, रवि कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक उपरांत राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले 7 वर्षों में नृत्य, संगीत, नाटक, ड्राइंग का शानदार कंपटीशन स्थानीय, राज्य एवं देश के कलाकारों द्वारा काला हीरा में दमदार प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रीय स्तरीय ख्याति प्राप्ति की। देश के कई राज्यों के कलाकारों, नाट्य, गीत, संगीत कला के हस्तियां की जुटान से ईस्टर्न जोन का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम साबित हुआ है।इसका श्रेय खासकर बीसीसीएल प्रबंधन के डायरेक्टर पर्सनल के एम रमैया समेत अन्य सीनियर पदाधिकारी का समर्थन ,समस्त धनबाद वासियों व बाहर से आए सांस्कृतिक कला के मंजे कलाकारों,नाट्य निर्देशकों,सांस्कृतिक कला विशेषज्ञों एवं स्थानीय विधायक राज सिन्हा 99 ग्रुप के महेश मोदी को जाता है जिन्होंने अपने समर्थन से पिछले काला हीरा के कार्यक्रमों को चार चांद लगाया है। कार्यक्रम काला हीरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, डायरेक्ट पर्सनल के एम रमैया होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज सिन्हा, ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक संरक्षक राजेंद्र बजेरिया, अवधेश कुमार सिंह, महासचिव सतीश कुंदन, राष्ट्रीय संयोजक अशोक मानव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजगोपाल पाधी, मोहम्मद निजाम, सीने आर्टिस्ट ए बी मिश्रा, कमलेश पांडे,अनुरूप डेका राजा, अलका सिंह, फिल्म मेकर एंड और सिंगर गौरव शर्मा सिने आर्टिस्ट विजय कुमार श्रीवास्तव, बंगाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजकविधान चंद्र दास काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी एवं अन्य अतिथियों का समर्थन मिलेगा। काला हीरा से स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच में पहुंचने का एक कारगर प्लेटफार्म साबित हुआ है। काला हीरा कार्यक्रम के दौरान हर दिन हुए कार्यक्रमों में निष्पक्ष जजों के द्वारा विजय घोषित कलाकारों को उसी दिन के सम्मानिय अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी। इस बार काला हीरा में करीब 10 राज्यों के कलाकार द्वारा विशेष विषय पर दिल थाम कर देखने वाले नाट्य,सांस्कृतिक संगीत और गीत में अपना बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुति देकर धनबाद वासियों को मंत्र मुग्ध करेंगे।सभी धनबाद वासियों से हार्दिक निवेदन है कि 13 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाली काला हीरा कार्यक्रम में आकर कलाकारों का हौसला अफजाई करें ताकि धनबाद को लोग सिर्फ कोयला उत्पादन से न जाने बल्के काला हीरा रूपी स्थानीय कलाकारों की अंदर छुपी हुई कला से लोग धनबाद को जाने जिससे धनबाद का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *