उन्होंने सभी श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों से बैठक किया पूर्वोत्तर खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने NEC के विभिन्न विषयों पर जैसे कि श्रमशक्ति की कमियों को पूरा करना, ठेका श्रमिकों एच पी सी वेतन लागू करना, ठेका श्रमिकों के बच्चों को VKV में कोल इंडिया के श्रमिकों के बच्चों की तरह समान शिक्षा का अधिकार, ठेका श्रमिकों के आश्रितों को मेडिकल फैसिलिटी की मांग की और उन्होंने इन विषयों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया
साथ ही मैने NEC में कार्यरत कोल इंडिया के स्थाई कुल 71 गोरखा संप्रदाय श्रमिकों के तरफ से अध्यक्ष महोदय के सम्मान मे गोरखा की सम्माननीय भेष ढाका टोपी पहनाकर उनको सम्मानित किया