उतर 24 परगना : पश्चिम बंगाल के उतर 24 परगना ज़िले के चिना पार्क इलाक़े में स्तिथ गंजी बनाने वाले एक कारख़ाने में आज लगी आग के बाद अफ़रा तफ़री का माहौल देखा गया। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग की चौथी मंज़िल पर यह आग लगी। घटना के बाद दमकल विभाग अधिकारी चार दमकल इंजन के साथ मौक़े पर पहुँच कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है।