गिरिडीह:गांवॉ वन विभाग ने अवैध साल लदा वाहन किया जब्त

तीसरी थाना क्षेत्र के थानसिंह डीह जंगल से वन विभाग की टीम ने बुधवार देर रात्री को अवैध जंगली साल लकड़ी लदे एक वाहन को जब्त किया है।

हालांकि वन विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकला। गांवॉ वन विभाग प्रभारी राजेंद्र कुमार और तीसरी वन विभाग प्रभारी अभीमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पीक अप वाहन में थानसिंह डीह जंगल के रास्ते अवैध जंगली लकड़ी लोड कर बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।

इसके बाद गांवॉ और तीसरी वन विभाग अधिकारियों ने संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की। वन विभाग की टीम जैसे ही जंगल के अंदर पहुंचे तो एक पीक अप वाहन को आते देखा। इस दौरान टीम ने वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वन विभाग की टीम को देख कर वाहन के चालक गाड़ी छोड़कर कर जंगल की तरफ भाग निकले।

इसके बाद गांवॉ वन विभाग टीम द्वारा लकड़ी लदे वाहन को जब्त कर वन विभाग कार्यालय गावां ले आई। तथा आगे की कार्रवाई में जुट गए।

कार्रवाई में गांवॉ वन विभाग प्रभारी राजेंद्र कुमार, तीसरी वन विभाग प्रभारी अभीमीत कुमार, शशि कुमार, रविश कुमार, रंजीत प्रभाकर, सुधीर बेसरा, सुरेश कुमार जिला जीत कुमार के साथ गांवॉ और तीसरी के वन कर्मी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *