सडक जाम की समस्या के निदान हेतु लिए गए कई अहम निर्णय, गोविंदपुर और निरसा को जाम मुक्त करने के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
गोविंदपुर और निरसा में हो रहे सडक हादसों को रोकने एवं क्षेत्र में लगने वाली सडक जाम की समस्या के निवारण हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा महोदया एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार महोदय के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद पुलिस प्रशासन के पदाधिकारीयों की एक संयुक्त टीम ने गोविंदपुर क्षेत्र का दौरा किया और सडक हादसों व जाम की वजह एवं उसके रोकथाम हेतु निदान पर समीक्षा की गई। टीम में एडीएम विधि व्यवस्था, एसडीएम धनबाद, डीएसपी मुख्यालय वन, ट्रैफिक डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी और NHAI के पदाधिकारी शामिल थे।
गोविंदपुर को जाम मुक्त करने एवं सडक हादसों को रोकने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके तहत धनबाद सरायढेला की तरफ से आने वाले रास्ते में गोविंदपुर मोड़, टुंडी की तरफ से आने वाले रास्ते में सुभाष चौक, साहेबगंज की तरफ से आने वाली सडक पर फकीरडीह चौक के पास गाड़ियों की रफ़्तार को धीमी करने के लिए सडक पर रम्बल स्ट्रिप लगाने का निर्देश NHAI को दिया गया।
इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा किसान चौक से लेकर साहेबगंज मोड़ तक सडक के दोनों तरफ नाईट विजन रिफलेक्टर, साइन बोर्ड, ब्लिंकर लाइट तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही इन तमाम पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया ताकि जाम की समस्या से साथ साथ हाईवे पर होने वाले सडक हादसों को रोका जा सके।
गोविंदपुर और निरसा में लगने वाले सडक जाम की समस्या के समाधान हेतु NHAI को पंद्रह दिनों के अंदर सर्विस लेन को जल्द चालू करने का निर्देश भी दिया गया। इन इलाकों में सर्विस लेन की सडक पर बने अतिक्रमण को हटाने का निर्णय भी लिया गया, जल्द ही गोविंदपुर और निरसा के इलाकों ने राष्टीय राजमार्ग के किनारे बने मकान एवं दुकान द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावे सडक पर मनमाने तरीके से खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि सडक को जाम से मुक्त कराया जा सके।
Jharkhand Police Dhanbad Police