ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन #jeevannews24 #DHANBAD_JHARKHAND #police #dhanbadpolice

धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे वरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न थाना क्षेत्र के सभी प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

मुख्यालय सभागार मे आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया की विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए। महोदय ने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण सभी थानों में लंबित मामलो को संज्ञान मे लेते हुए यथाशीग्र उसका निष्पादन किया जाये।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर हो रही सडक दुर्घटनाओं को लेकर एसपी महोदय ने चिंता व्यक्त की और सडक हादसों के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ग्रामीण एसपी महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर सडक को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सड़क हादसों को रोकने व क्षेत्र को जाम मुक्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण एसपी महोदय द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारी व अनुसन्धानकर्ताओं को दिया गया l

महोदय ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिला करने को कहा l

महोदय ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

महोदय ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही। महोदय ने सभी पदाधिकारीयों को नशे के कारोबार पर लगाम कसने को कहा साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया । इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके ।

बैठक में एसडीपीओ बाघमारा श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा श्री रजत माणिक बाखला, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Jharkhand Police Dhanbad Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *