चासनाला: अपर सीम गहरी खदान के अंदर क्या हो रहा खेल मजदूर नेता संजय सिंह ने खोला पोल।

क्या हैं चासनाला अपर सीम खदान के अंदर का खेल कौन हैं मास्टरमाइंड इस खेल का या लग चुका हैं किसी का ग्रहण । जी हा बताते चलें की कभी खदान के अंदर ठेका मजदूरों द्वारा आंदोलन करवाया जाता है ,मजदूरों पर ही माइंस एक्ट के विरुद्ध कार्य सहित अन्य बाधा पहुंचाने कारवाई हेतु प्रबंधन द्वारा पाथरडीह थाना में लिखित शिकायत दिया जाता हैं फिर डीजीएमएस के आदेश पर कुछ दिन खदान बंद रहता है। फिर धनबाद में कुछ गिने चुने ट्रेड यूनियन और अधिकारीयों की गुपचुप वार्तालाप होती हैं जिसका विरोध एक ट्रेड यूनियन के द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया जो सुर्खियों में छाया रहा।कारण जो भी हो हर स्तिथि में ठेका मजदूरों को ही नुकसान झेलना पर रहा हैं । उठ रहे हैं सवाल की कैसे प्रबंधन या कार्यरत ठेकेदार की मिस मैनेजमेंट की वजह से पानी निकासी करने वाला पंप डूब गए ,क्या स्थानीय प्रबंधन के पास समर्थ नही थी की दूसरे कॉलियरी से पंप मगाना पड़ा फिर आनन फानन में होता हैं पंप मेंटेनेंस का ठेका कार्य मिलता हैं सिंडिकेट समर्थक को । स्थानीय मजदूर नेता संजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा समीप हैं अपर सीम कोयला खदान में काम करने वाले ठेका मजदूर का स्तिथि दयनीय हैं । मैनेजमेंट की भूल की वजह से पानी भर जाने की वजह से तीन पंप जो पानी निकासी करता हैं डूब खराब हो गए थे जिसका मरमती कार्य चल रहा हैं । दुसरे कोलियरी से पंप मंगाकर पानी निकासी की जा रही हैं ।1990 से मजदूर कार्य करते आ रहे हैं ।प्रंबधन मजदूर विरोधी कार्य कर रहा है, मजदूरों को रोजगार हेतु दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है। हजारों ठेका मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा हैं ।अधिकारी की संख्या मजदूरों से ज्यादा हो गई हैं।बीटीसी में अधिकारी, माइनिंग सरदार, ओवरमैन का इंटरव्यू होता पर ठेका मजदूरों का नही होता हैं । जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए सवाल पर उन्होंने बताया की संघर्ष आंदोलन करने की शक्ति नहीं हैं।इस संबंध में अपर सीम खदान के प्रबंधक कृष्ण मोहन तिवारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की कार्य चल रहा हैं हा गति जरूर थोड़ी धीमी हुई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *