चासनाला न्यू मोतीनगर के विस्थापित ग्रामीणों की मांग को लेकर कांग्रेस धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह के नेतृत्व में सेल प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी के साथ वार्ता हुई जिसमें कई मुद्दों जैसे अस्पताल, खेल मैदान सहित अन्य पर सकारात्मक आश्वासन मिला। चासनाला न्यू मोती नगर के विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और डेविड सिंह के प्रति आभार प्रकट किया । बताते चलें की हाईकोर्ट ने सेल प्रबंधन चासनाला को आदेश दिया था की समुचित सुविधा के साथ विस्थापन हो पर कुछ कार्य हुए वही बहुत सारी सुविधा से विस्थापित वंचित थे जिसका समाधान आज के वार्ता में मिला हैं ।देखना हैं आगे सेल प्रबंधन सभी वादों पर खड़ी उतरती हैं या वादाखिलाफी करती हैं । वार्ता में सेल प्रबंधन के अधिकारी, धनबाद कांग्रेस जिलाअध्यक्ष संतोष सिंह,अनूप सिंह, संतोष दास,अजय शर्मा, दीपक शेट्टी, बबली मालाकार सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
टुंडी कमलपुर जंगल के ग्राम रक्षा दल के उबी टुड्डू को अवैध तस्कर पिक अप भैन की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मृत्यु
डीएसपी एवं थाना प्रभारी के सकारात्मक 6 घंटे की अथक प्रयास से जाम हटाया गया।।टुंडी – बरवाअड्डा भाया ओझाडीह –…
चासनाला:कोयला चोरी की शिकायत सेल जीएम से इंडियन मीडिया काउंसिल ने पत्र लिखकर किया।
पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में कोयला चोरी धरले से जारी है। सेल सुरक्षा विभाग, होमगार्ड कोयला चोरी, लोहा चोरी…