चासनाला न्यू मोतीनगर के विस्थापित ग्रामीणों की मांग को लेकर कांग्रेस धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह के नेतृत्व में सेल प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी के साथ वार्ता हुई जिसमें कई मुद्दों जैसे अस्पताल, खेल मैदान सहित अन्य पर सकारात्मक आश्वासन मिला। चासनाला न्यू मोती नगर के विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और डेविड सिंह के प्रति आभार प्रकट किया । बताते चलें की हाईकोर्ट ने सेल प्रबंधन चासनाला को आदेश दिया था की समुचित सुविधा के साथ विस्थापन हो पर कुछ कार्य हुए वही बहुत सारी सुविधा से विस्थापित वंचित थे जिसका समाधान आज के वार्ता में मिला हैं ।देखना हैं आगे सेल प्रबंधन सभी वादों पर खड़ी उतरती हैं या वादाखिलाफी करती हैं । वार्ता में सेल प्रबंधन के अधिकारी, धनबाद कांग्रेस जिलाअध्यक्ष संतोष सिंह,अनूप सिंह, संतोष दास,अजय शर्मा, दीपक शेट्टी, बबली मालाकार सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts

मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या 20 के सैकड़ो युवकों ने थामा कांग्रेस का दामन
धनबाद: सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में धनबाद नगर कांग्रेस कमिटी का बूथ कमिटी अभियान को मजबूत के संदर्भ…

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की बैठक रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड काली सेन गुप्ता उपस्थित थे।सबसे पहले सीपीआई(एम) राज्यकमेटी के सदस्य…

धनबाद सदर के पंचायत सचिव हुए सेवानिवृत्त
धनबाद सदर के पंचायत सचिव श्री फनु मोदी शनिवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज कार्यालय में…