गोविंदपुर
धनबाद घटना 23 अप्रैल 2024 की है गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने आईटीआई घोड़ा मुर्गा की ओर से आ रही गाड़ी संख्या JH10-CN-9506 को रोकने का प्रयास किया।पुलिस को देख वहां को छोड़कर चालक फरार हो गया काफी प्रयास करने के बाद भी वह नहीं पकड़ा गया।
गाड़ी को पुलिस ने जप्त किया जिस पर अवैध कोयला लदा है।
विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जंगलपुर निवासी मंजूर अंसारी पिता अब्दुल रजाक अंसारी, बगसुमा निवासी सोने अंसारी रफी अंसारी एवं जंगलपुर निवासी राहुल अंसारी पिता मंजूर अंसारी के खिलाफ प्राथमिक कि दर्ज की है।
जप्त वहां पर लगभग 5 टन कच्चा कोयला लदा है।
मंजूर अंसारी के बारे में बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति क्षेत्र बदल बदल कर कोयल का अवैध कारोबार जमकर करता है।
निरसा थाना अंतर्गत सोनवाद में भी इसका अवैध कारोबार चल रहा है।
पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।