जागो भुइयां के दोषियों को गिरफ्तार किया जाए हैवी ब्लास्टिंग करने वाले कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएं बिरेंद्र पासवान

धनबाद :- तिसरा , घनुडीह ओपी अंतर्गत मोहरीबांध स्थित आउटसोर्सिंग परियोजना में हैवी बलास्टिंग के कारण स्थानीय प्रदर्शनकारियों पर आउटसोर्सिंग के संचालक लाल बाबू सिंह व कुंभकार सिंह के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया। पिछले दिनों देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने हैवी ब्लास्टिंग की और एक व्यक्ति को गोली लगी उसके बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो घटना स्थल पर पहुंचे झरिया विधायका पूर्णिमा नीरज सिंह धरने पर बैठ गई और धनबाद शाहिद निर्मल महतो अस्पताल में जाकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह घायल व्यक्ति से मुलाकात की और आज लोयाबाद भाजपा के जुझारू संघर्षशील दलित समाज के हक और अधिकारों की आवाज उठाने वाले बिरेंद्र पासवान धनबाद ने शहीद निर्मल महतो अस्पताल पहुंच कर गोली लगने से घायल जागो उर्फ जगदीश भुइयां से मुलाकात कर उनसे घटना की जानकारी ली। इस मामले पर बिरेंद्र पासवान ने कहा कि देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से अनेकों घरों में क्षतिग्रस्त हुई है बिरेंद्र पासवान ने कहा कि यह नई घटना नहीं है , धनबाद में अधिकांश आउटसोर्सिंग कंपनीया नियमों का उलंघन कर आएं दिन हैवी ब्लास्टिंग करती रहती हैं। दुःख की बात यह है कि इस मामले पर बीसीसीएल के पदाधिकारी और डी. जी. एम. एस. के पदाधिकारी खामोश रहकर तमाशा देखने का कार्य करती है और इन सभी घटनाओं को अनदेखा करती है। बिरेंद्र पासवान ने बीसीसीएल के पदाधिकारी , डी. जी. एम. एस. झारखण्ड सरकार धनबाद प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो आउटसोर्सिंग कंपनी नियमों का उलंघन कर हैवी ब्लास्टिंग करती है उस कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएं और कंपनी के पदाधिकारियों सहित कंपनी के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएं। क्योंकि हैवी ब्लास्टिंग से आस पास में रह रहे गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को अक्सर ही नुकसान होता है। और उनकी आवाज को दबाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनीयों ने गुंडे पाल रखे है जो गरीब मजदूरों की आवाज को दबाने का काम करते हैं। उन्होंने धनबाद जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों ने जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां पर गोलियां चलाई है और जिनके इशारों पर गोलियां चलवाई गई है उन लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें जिला प्रशासन ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके। साथ ही जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकार हम गरीबों का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *