टाटी झरिया // प्रखंड के दूध मटिया वन प्रांगण में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को पर्यावरण सह रक्षाबंधन मेले का आयोजन किया गया ।एवं इस रक्षाबंधन पर्यावरण मेला का 29वां वर्षगांठ मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर सी सी एफ आर एन मिश्रा एवं विशेष अतिथि डीएफओ विकास कुमार उज्जवल , बीएसएफ के कमांडेंट रणविजय सिंह थे ,इस मंच का संचालक सुरेंद्र सिंह ने किया, मुख्य अतिथि ने कहा किटाटी झरिया के पर्यावरण मेला पूरा झारखंड में विख्यात है, हालांकि इस क्षेत्र के चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है ,जहां हाथीयो का आतंक द्वारा कुछ क्षति भी किया जाता है, जिससे सरकार वा वन विभाग उसके भरपाई भी करती है, लेकिन इस क्षेत्र का पर्यावरण मेला लोगों को जागृत करती हैं ,और क्षेत्र के लोग पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लेते हैं ,इस पर्यावरण मेला का आयोजन पर्यावरण विद् महादेव महतो ने एक लाल डोर बांधकर किया था, जिसमें कुछ बन समिति के लोग सहयोग किए थे, जो आज वही डोर झारखंड राज्य का एक विख्यात जगह बन गया ।जहां हजारों गांवों के लोग इस मेले में आते हैं और मेले का आनन्द लेते हैं । इस मेला के एक दिन पहले 6 अक्टूबर को हजारीबाग से साइकिल यात्रा बन प्रेमियों लोग निकलकर पूरे गांव को पर्यावरण लाभ के बारे में बताते हुए संध्या विश्राम करते टाटी झरिया में करते हैं, वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वन पर्यावरण का एक बहुत बड़ा आकर्षित जगह है जहां पर्यावरण द्वारा शुद्ध वातावरण मिलता है इस जंगल में गौरैया मोर इत्यादि वास करते हैं ,इस जगह के अगल-बगल गांव में जल्दी बीमारियां नहीं फैलती है और इस पर्यावरण के संबंध में वन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाते हैं।
इस कार्यक्रम में सुबह देवी का पूजा अर्चना किया गया और पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर मौन धारण किया गया, एवं पर्यावरण मेला में विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं के द्वारा झांकी प्रदर्शनी लगाया गया ,डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल ने कहा कि यह मिला झारखंड में विख्यात है ,और पर्यावरण पर लोगों का ध्यान हैं इसलिए पर्यावरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।वहीं अभय सिंह वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम विजय कुमार ने पर्यावरण के बारे में विशेष रूप से लोगों को बताया ।और इस मेल के दिन पहले दिनेश खंडेला और मुरारी सिंह के द्वारा साइकिल यात्रा देवांगना चौक हजारीबाग से दूध मटिया बन पहुंचा। इस पर्यावरण मेले में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर वन प्रेमियों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाकर मेले में प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण संबंधित नुक्कड़ नाटक गीत संगीत नागपुरी गीत आदि का आयोजन किया गया, जो कि क्रिएटिव स्कूल डहरभंगा एम एस स्कूल पिपचो झारखंड पब्लिक स्कूल होलंग स्वामी विवेकानंद स्कूल धरमपुर, सेनफोर्डी पब्लिक स्कूल टाटी झरिया ग्लोबल पब्लिक स्कूल बेडम उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय झारपो टिंकल स्टार झरपो इंटरनेशनल स्कूल अमनारी आदि दर्जनों स्कूलों छात्र छात्राओं ने गीत संगीत आदि का कार्यक्रम किया , जिसमें वन समिति द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र वह प्राइज वितरण किया गया, एवं इस कार्यक्रम मे पर्यावरण विद् महादेव महतो को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र वा मेंमनटो देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों को सुरेंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण गीत गाकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर वन विभाग के सभी पदाधिकारी,पूर्व वनपाल रामकिशन राम वनपाल संजीत राम चंद्रनाथ भाई पटेल , प्रतिनिधि रविंद्र यादव परमेश्वर यादव खेमलाल महतो शंभू सिंह मनीष कुमार कालेश्वर यादव डॉक्टर श्याम प्रकाश सुरेश मिथलेश अनिल अग्रवाल एमके पाठक मूलचंद ठाकुर चंदन ठाकुर जगदीश चंद्र यादव डॉक्टर शरीफ प्रकाश मुरारी सिंह आदित्य वन प्रेम प्रेमी शामिल थे, इस क्षेत्र के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी द्वारा मेले में देखरेख में यहां भूमिका निभाई।