टुंडी प्रखंड पश्चिमी क्षेत्र मनियाडीह थाना के जितपुर पंचायत अंतर्गत बस्तीकुल्ही गांव में विगत 24 जून सोमवार के अर्धरात्रि को अज्ञात डकैतों ने पूर्व उप मुखिया शुकर मुर्मू के आवास में हथियारबंद लगभग आधा दर्जन डकैतों ने बंधक बनाकर 1,50,000 हजार की सम्पत्ति डकैती किया था ।।
जिसे विगत 02 जुलाई को 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं ।
मनियाडीह पुलिस सूत्रों के मुताबिक डकैतों का सुत्रधार
बस्ती कुल्ही गांव का रहनेवाला है। उसने अपने कतरास क्षेत्र
में रहनेवाले अन्य डकैतों के सहयोग लेकर घटना को अंतिम रूप दिया था।।
डकैतों द्वारा लुटा गया सम्पत्ति पुलिस ने बरामद कर लिया है।जिसकी आज पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता कर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया जाएगा।।