एसीबी ने प्रधान #लिपिक को #चार #हजार #रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
धनबाद. उपायुक्त कार्यालय में जिला अभिलेखागार के पद पर कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी को एसीबी की टीम ने चार हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
गिरफ़्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के साथ एसीबी के अधिकारी कृष्णेन्दु चौधरी को लेकर हीरापुर स्थित उसके आवास पहुंचकर छानबीन की. रिश्वतखोर प्रधान लिपिक को एसीबी की टीम जेल भेजनें की तैयारी कर रही है.एसीबी विभाग के डीएसपी जितेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मनियाडीह के रहनेवाले शिकायतकर्ता उमेश सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी कि सर्वे खतियान की प्रति देने के एवज में प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोप सत्य पाया गया. लिपिक द्वारा छह हजार रू घूस मांगी जा रही थी. फिर चार हजार में सौदा तय हुआ था. आज चार हजार रू रिश्वत लेते हुए
प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.