वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खनिज सम्पदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन् के खिलाफ जारी मुहीम के तहत आज तीसरा थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गोलकडीह और दीपूधौरा के बीच देवी स्थान के पीछे अज्ञात चोरों द्वारा प्लास्टिक के बोरी में भरकर रखे गए करीब तीन टन अवैध कोयला को जब्त किया। इस कार्रवाई में घनुडीह ओपी और सीआईएसएफ की टीम भी शामिल थी। कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ तीसरा थाना द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
Jharkhand Police Dhanbad Police