उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक न्यू टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम व कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
बैठक के दौरान बीसीसीएल के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 बूम बैरियर, माइक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने हेतु टेंडर फाइनल हो चुका है, जो की जनवरी तक में सभी चिन्हित एरिया में लगा दिए जाएंगे। साथ ही कलर कोड व्हीकल पर भी कार्य किया जा रहा है जो की 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।