उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला ने समाहरणालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों को सूचित किया गया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05.01.2024 से बढ़ाकर 22.01.2024 की गई है।
साथ ही बताया कि 01.01.2024 तक जिले में 1,86,577 प्रपत्र प्राप्त हुए है। जिसमें 47,106 प्रपत्र 06 (नाम जोड़ने हेतु), 40,752 प्रपत्र 07 (नाम काटने हेतु) एवं 98,719 प्रपत्र 08 (नाम, पता, उम्र आदि सुधार और स्थानांतरण) प्राप्त हुए हैं।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों को प्रपत्र 09, 10, 11, 11A उपलब्ध कराया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को जिले के सभी मतदान केंद्रो पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया।
साथ ही बताया कि 10 जनवरी से जिले के सभी छः विधान सभा क्षेत्रों के लिए विभाग से छः एलईडी वैन, ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से सभी मतदान भवनों में लगभग एक महिना तक जागरुकता अभियान व प्रचार प्रसार किया जाना हैं।