आम आदमी पार्टी धनबाद जिला का प्रेस वार्ता डिगवाडीह स्तिथ आप नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। प्रेस वार्ता में मदन राम तथा जितेंद्र पासवान अपने बात रखते हुए कहा कि धनबाद जिला में जितने भी सरकारी शराब दुकान हैं उस दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बेचकर अवैध वसूली किया जा रहा है जिसका कोई हिसाब सरकार के पास लेखा-जोखा नहीं है यह एक बहुत बड़ा घोटाला है तय मूल्य से अधिक रकम लेने के कारण यहां के लोग नकली शराब का सेवन करने में लगे हुए हैं तथा दिन प्रतिदिन नकली शराब तस्कर बड़े पैमानों पर अपना अवैध कारोबार करने में सफल हो रहे हैं नकली शराब के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं तथा सरकार का राजस्व का भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शराब के इस बड़े घोटाले को जल्द नहीं रोका गया तो आम आदमी पार्टी के वेनर तले धनबाद जिला में बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन से पहले सभी दुकानों का मुआयना कर दुकानदार पर कंज्यूमर कोर्ट मे कंप्लेंट किया जाएगा । बताते चलें कि धनबाद के झरिया, बलियापुर, हीरापुर,निरसा सहित अन्य क्षेत्रो में अवैध नकली शराब मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हो चुका हैं मुख्य शराब माफिया पुलिस गिरफ्त से बाहर।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित थे मदन राम जितेंद्र पासवान सोमनाथ चटर्जी डब्लू अंसारी।
Related Posts
धनबाद रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता
धनबाद:रेलवे स्टेडियम में आरपीएफ की टीम ने 10– 0 से मेडिकल टीम को पराजित किया। आरपीएफ टीम की और से…
मासस के चंद्रदेव महतो ने जेएमएम कार्यकर्ता शत्रुघ्न रजवार के लिए उपलब्ध कराया एक यूनिट रक्त
झरिया । तिसरा, चांद कुईया गोलमारा निवासी झामुमो के कार्यकर्ता शत्रुघ्न रजवार विगत दस दिनों से रक्त की कमी से…
चिरकुंडा:खराब पड़े लाइटों का निरीक्षण करने पहुंचे लाइट इंस्पेक्टर।
चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित दुर्गा मंदिर तालाब के समीप खराब पड़े लाइटों का निरीक्षण करते हुए।…