धनबाद:धनबाद के चीरागोड़ा बिनोद नगर में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। गुरुवार की रात, जयंत सिंह चौधरी द्वारा संचालित टोटो के चार्जिंग स्टेशन से तीन टोटो की चोरी कर ली गई। चोरों ने पार्किंग में खड़ी टोटों को निशाना बनाया, जहां कुल आठ टोटो पार्क किए गए थे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात में तीन चोर खिड़की से अंदर घुसते हैं और फिर वहां रखे तीनों टोटो को तोड़कर चुराने लगते हैं। एक चोर बाहर छिपा होता है, जिसे दूसरे चोर सिग्नल देते हैं। इसके बाद चोर मैन गेट का ताला तोड़कर सभी टोटो को लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। चोरी गई टोटों की कुल लागत लगभग छह लाख रुपये बताई गई है।जयंत सिंह चौधरी ने इस मामले में धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।इस वारदात ने रिहायशी इलाकों में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र के लोग पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील कर रहे हैं। इन्डियन मीडिया काउंसिल के झारखंड बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ने मांग किया है की नशा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाए तभी चोरी की घटना में कमी होगी।