sslnt college के मनोविज्ञान के लेक्चरर तथा विद्यार्थियों से मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की पदाधिकारी सह साइको काउंसलर कृष्णा मेरी वॉलर मिली।
महिलाओं के सशक्तिकरण सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
मनोविज्ञान तथा मानवाधिकार पर भी चर्चा हुई।
कृष्णा मेरी वॉलर ने मीडिया को बताया कि साइको कॉउंसलिंग के माध्यम से कई गम्भीर समस्याओं का समाधान चुटकियों में हो जाती है, और जरूरत पड़ने पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का सहयोग लेना चाहिए।