पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला एकेडमी स्कूल समीप गांजा दुकानदार राजकिशोर यादव को पाथरडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पाथरडीह थाना प्रभारी ने पत्रकार अमित सिंह को दूरभाष पर बताया कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और उक्त संचालक को जेल भेज दिया गया हैं ।बताते चले कि सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र रावत को किसी ने गुप्त सूचना दी थी की चासनाला एकेडमी स्कूल के बगल में वर्षों से अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री जोरो से किया जा रहा था जहां विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल, टेंपो, फोर व्हीलर से नशा का सेवन करने लोग पहुंचते थे जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी डीएसपी ने पाथरडीह पुलिस को छापामारी करने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में छापेमारी हुई जो काबिले तारीफ है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अवैध गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करों में हड़कंप का माहौल है और नशा के कारोबार से जुड़े लोग सावधानी से बिक्री कर रहे हैं या कुछ दिनो हेतु अंडरग्राउंड हो गए हैं।
Related Posts

पुटकी:वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट,तलवारबाजी ,अवैध कारोबार का मामला , चार घायल
पुटकी थाना क्षेत्र के कंचन ग्राउंड के समीप मंगलवार की अहले सुबह दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. दोनो…

लोदना:कोयला चोरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन।
आम आदमी पार्टी धनबाद जिला के बैनर तले झरिया विधानसभा अंतर्गत लोदना एरिया 10 ऑफिस के गेट पर बरारी पुराना…

न्यू नदखुरकी पैच (ब्लॉक टू क्षेत्र) के 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी
अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने न्यू नदखुरकी पैच (ब्लॉक टू क्षेत्र) के 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि में…