निर्मल महतो पार्क के कर्मियों का ईपीएफ बकाया को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने की पार्क में तालाबंदी ।


31 जनवरी तक होगा मजदूरों का ईपीएफ का भुगतान _ हजारीबाग नगर निगम :––
शहीद निर्मल महतो पार्क के कर्मियों ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले इंटक प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला और जिला महासचिव कजरू साहू के नेतृत्व में 40 महीने से ईपीएफ के बकाया को लेकर की तालाबंदी।


बताते चले की नगर नगर निगम के द्वारा संचालित पार्क वर्तमान में टेंडर के द्वारा मनोज सिन्हा जी को संचालित करने के लिए दिया गया है जिनके द्वारा मजदूरों के वेतन का में से ईपीएफ का पैसा तो काटा जाता है लेकिन 40 माह से ईपीएफ का पैसा उनके खाते में जमा नहीं की जा रही थी जिस बात को लेकर लगातार जिले के वरीय पदाधिकारी से पत्राचार किया गया और 29 सितंबर को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में निर्मल महतो पार्क में एक समझौता भी हुई थी जिसके तहत पूर्व में वाकिबपैसे को जमा करने की बात संचालक ने की थी लेकिन उसके बावजूद आज तक ईपीएफ का पैसा बकाया इनके द्वारा उनके खाते में जमा नहीं कराई गई जिसको लेकर वहां काम कर रहे कर्मियों में काफी आक्रोश था और इसी के तत्वाधान में कल जिला के सभी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरन आज शहीद निर्मल महतो जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर निर्मल महतो पार्क में सुबह से ही तालाबंदी कर दी गई और सभी कर्मी रोष में गेट पर बैठ गए, तब आनन फानन में पार्क के संचालक मनोज सिन्हा और नगर निगम के सिटी मैनेजर वहां पहुंचे लेकिन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता और मजदूरों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी उसके बाद नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार जी के द्वारा फोन के माध्यम से मीडिया कर्मियों के सामने बात किया गया की 31 जनवरी तक मजदूरों की ईपीएफ का बकाया राशि उनके खाते में जमा कर दी जाएगी इसी बात को लेकर आज चुकी 25 दिसंबर है बड़ा दिन है और हजारीबाग के लोग निर्मल महतो पार्क में बड़ी संख्या में घूमने आते हैं और नगर निगम को राजस्व की नुकसान ना हो इसके लिए बहुत मशक्कत के बाद तालाबंदी को खोला गया। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने बताया कि पूर्व में भी दर्जनों बार नगर निगम की आयुक्त को जिला के वरीय पदाधिकारी को इस बाबत सूचना दी गई थी और पिछले तीन महीना पूर्व हम लोगों की अगुवाई में निर्मल महतो पार्क में मजदूरों के साथ एक समझौता किया गया था जिसके तहत संचालक को तीन-तीन महीना करके बकाया राशि को जमा करना था लेकिन उसके बावजूद नगर निगम के पदाधिकारी और संचालक दोनों किसी भी तरह का राशि ईपीएफ का बकाया पैसा इन लोगों के खाता में जमा नहीं कर पाए इसके कारण मजबूरन हम लोगों को तालाबंदी करना पड़ा।

इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह ने कहा है कि आज तो हम लोग नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार और संचालक मनोज सिन्हा जी की बातों को मानते हुए और हजारीबाग की आवाम जो यहां घूमने आते हैं उनकी मनोदशा को समझते हुए यह तालाबंदी तो खोल रहे हैं लेकिन अगर जो तिथि दी गई है उसमें अगर इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो आगे हम लोग एक बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे जिसकी सारी जवाब देही नगर निगम प्रशासक की होगी।

इस अवसर पर पार्क के कर्मी योगेश पांडे बद्रीनाथ, विजय रविदास, राजीव नयन ,प्रकाश ओझा समेत बड़ी संख्या में कमी, घूमने वाले पर्यटक और मीडिया के बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *