पाकुड़:हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा चौक में स्थित दराजमाथ निवासी अनीस आलम अंसारी की कपड़ा व जूते की दुकान में गुरुवार अहले सुबह शर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई,जिससे करीब दो लाख राशि की जूते , कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया. दुकान बंद था , सुबह करीब साढ़े छह बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान के भीतर से धुआं निकलते देखा,तब सूचना पाकर दुकान को आनन फानन में खोला गया. जहाँ दुकान के अंदर आग धधक रहा था. दुकान में बेचने के लिए रखे सभी जूता जलकर राख हो गया,वही काफी संख्या में कपड़ा भी नष्ट हुआ. इसके अलावे इन्वर्टर , बैटरी सहित पंखा व सभी विद्युत उपकरण जलकर राख हो गया.स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह सवा छह बजे बिजली आई, इसके बाद कपड़ा दुकान के अंदर से धुंआ निकलने लगा,तब तुरत दुकानदार को सूचना दिया गया. रात को यदि आग लगता तो काफी नुकसान होता. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शर्ट सर्किट से आग लगी है,जिससे लाखो की क्षति हो गई.
Related Posts
झारखंड:अनुभव सिंह बने यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश महासचिव।
इंद्रजीत सिंह बने यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश अध्यक्ष वही अनुभव सिंह बने यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश…
Ranchi: विधायक कल्पना सोरेन को बधाई देने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोग
Ranchi: कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात के लिए गांडेय, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा सहित झारखंड…
धनबाद सदर के पंचायत सचिव हुए सेवानिवृत्त
धनबाद सदर के पंचायत सचिव श्री फनु मोदी शनिवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज कार्यालय में…