पाकुड़:हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा चौक में स्थित दराजमाथ निवासी अनीस आलम अंसारी की कपड़ा व जूते की दुकान में गुरुवार अहले सुबह शर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई,जिससे करीब दो लाख राशि की जूते , कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया. दुकान बंद था , सुबह करीब साढ़े छह बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान के भीतर से धुआं निकलते देखा,तब सूचना पाकर दुकान को आनन फानन में खोला गया. जहाँ दुकान के अंदर आग धधक रहा था. दुकान में बेचने के लिए रखे सभी जूता जलकर राख हो गया,वही काफी संख्या में कपड़ा भी नष्ट हुआ. इसके अलावे इन्वर्टर , बैटरी सहित पंखा व सभी विद्युत उपकरण जलकर राख हो गया.स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह सवा छह बजे बिजली आई, इसके बाद कपड़ा दुकान के अंदर से धुंआ निकलने लगा,तब तुरत दुकानदार को सूचना दिया गया. रात को यदि आग लगता तो काफी नुकसान होता. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शर्ट सर्किट से आग लगी है,जिससे लाखो की क्षति हो गई.
Related Posts

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन।
◆1 घंटे के सोशल मीडिया महा अभियान के तहत उपायुक्त ने पोस्ट की सेल्फी। ■लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर…

लापता पुत्र को ढूंढने की अपील, सूचना देने वाले को खर्च के अलावे उचित इनाम दिया जाएगा
धनबाद.चिरागोड़ा शमशान रोड धनबाद रोड निवासी सरोज रजक ने धनबाद थाना में आवेदन देकर अपने 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार…

भारतीय जनतंत्र मोर्चा का राज पर पलटवार कहा कोयला चोरों के साथ घूमते हैं धनबाद विधायक।
जहा एक तरफ कोयलांचल में ठंड बढ़ रही है वहीं झारखंड के धनबाद जिले के नेताओं के बोल से राजनीतिक…