पुटकी गोपालिचक आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव को लेकर हुए गोली और बमकांड में अभियुक्त बनाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई करते हुए पुटकी थाना प्रभारी के संरक्षण में गोपालीचक खटाल में रहने वाले वाले युवकों को ढूंढने पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा वहा की महिलाओं के साथ अभद्रता करने के साथ साथ प्रसूता महिला के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सैकड़ों महिलाए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई जहा आज दोपहर श्रीमती सिंह गोपालिचक खटाल मुहल्ला पहुंच लोगो से मिली जहा उन्होंने आपबीती सुनाते हुए पुलिस पर जबरन प्राथमिकी कर फसाने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट और गाली गलौज करने की बात बताई गई वही श्रीमती सिंह ने इस मामले पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं का सम्मान हो रहा है वही राज्य सरकार में बहु बेटियां सुरक्षित नहीं .सत्ता के दबाव में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्यवाही बहुत दुखद और असहनीय है मैं इस मामले में उनके साथ हु और जल्द ही जिले के एसएसपी से मिलकर इस बाबत कार्यवाही करने की बात करूंगी और एक महिला होने के नाते महिलाओं के आत्मसम्मान के विरुद्ध किसी भी ताकत से टकरा जाऊंगी।
Related Posts

डुमरी विधायक जयराम महतो की 84 वर्षीय दादी झुपरी देवी बेचती हैं अभी भी सब्जी काबिले तारीफ हैं ।
डुमरी विधायक जयराम महतो की 84 वर्षीय दादी झुपरी देवी हैं। वह तोपचांची हटिया में घर में ही उगाये सब्ज़ी…

2 अलग-अलग स्थान से 32 टन अवैध कोयला जब्त,मधुबन थाना में 2 प्राथमिकी दर्ज।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण…

दामोदर नदी पर बैराज बनवा कर सिंदरी बलियापुर के जल संकट दूर करेंगे –बबलू महतो
सिंदरी को 5 साल में बदल देंगे, जनसमर्थन से विकास को देंगे नई दिशा सिंदरी की जनता बदलाव के लिए…