बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत लाखों की चोरी।
पूर्व में जहां धनबाद जिले में सिंदरी शहर की पहचान शिक्षित और सुरक्षित क्षेत्र के रूप में होती थी, वही बीतते दिनों पर शहर असुरक्षित होता जा रहा है। अपराधी बेलगाम होकर प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए वारदातों को इल्जाम दे रहे हैं। शहर में चोरियां इस कदर बढ़ गई है कि वर्षों से कमाया हुआ धन बचाने में लोग असफल हो रहे हैं।
घटना गौशाला ओपी क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप की बताई जाती है। मकान मलिक जामिनी मोहन मुखर्जी उर्फ बूढ़ा बीसीसीएल रिटायर कर्मी पिता स्वर्गीय नोनी गोपाल मुखर्जी शनिवार 25 नवंबर अपने भाई की सास बीमार होने की खबर पर परिवार समेत बंगाल के बांकुड़ा गए थे। 29 नवंबर सुबह 10:00 बजे वापस आकर घर के मुख्य गेट का ताला खोला तो देखा कि अंतर घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं एवं कमरों में रखी अलमारियों एवं बक्सों के तालो को तोड़कर सोने के जेवर, पीतल के औजार , बीसीसीएल से प्राप्त किए हुए पदक, मोबाइल फोन के साथ जमीन के दस्तावेजों की चोरी हो गई है। नगदी 20000 रुपए सहित चोरी हुए सामान का मूल्य लगभग 3:30 लाख बताया। घर के सभी परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है वही आस पड़ोस के लोग भयभीत और आक्रोशित है। परिजनों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे गौशाला ओपी के एस आई प्रदीप कश्यप ने घटना की जानकारी ली। प्रदीप कश्यप ने कहा कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 3 महीना पहले पुस्तक जगत गौशाला के राजेश श्रीवास्तव के घर में चोरी की वारदात हुई थी।