.बताते चलें की बड़ा नवातार निवासी कृष्णा मंडल पर सुबह हार्डवेयर दुकान खोलते ही समय नकाबपोश अपराधियो ने फायरिंग कर गोली चला दी, आवाज सुनकर मनोज हंसदा जो निर्मल हंसदा मार्केट के मालिक का भाई हैं उसके ऊपर भी फायरिंग हुई पर बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगो ने बताया की कृष्णा मंडल 99 बिल्डर का काम भी देखता हैं ।मामला गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के आमघाटा मार्ग समीप का है । आनन फानन में कृष्णा मंडल को स्थानीय अस्पताल भेजा गया।घटना की खबर पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गई। डीएसपी रैंक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन जहां एक तरफ अपराधियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने का प्रयास कर रही है वहीं अपराधी है की कसम खा लिया है कि हम नही सुधरेंगे और लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं कल ही केंदुआ के एक व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई थी। आगे देखा जाए इस गोलीकांड में किस गैंग या अपराधी का नाम सामने आता है। जो भी हो फिलहाल प्रशासन के लिए सीरदर्द बन गया है ये तांडव। धनबाद जिले के विधायक लेवल के नेता ,व्यापारी, कई पार्टी बढ़ते अपराध को लेकर भी जिला से लेकर राजधानी तक आंदोलन के जोरदार मूड में है।
Related Posts
हरि मंदिर के पास सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें हीरापुर…
धीरज महतो बने भासपा के धनबाद जिलाध्यक्ष।
भासपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह ने रांगाटार धनबाद निवासी धीरज महतो को भारतीय सर्वजन पार्टी का धनबाद जिलाध्यक्ष…
टुंडी के रतनपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए टुण्डी के स्थानीय…