भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी तेज नारायण सिंह पटेल ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर धनबाद स्टेशन रोड के सभी फुटपाथ दुकानदारों को रेलवे द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन कब्जा कर चारदिवारी की गई को हटाकर दुकान या भूखंड आवंटन कर बसाने एवं बेकसूर फुटपाथी दुकानदारों को रेल पुलिस पड़कर रेल मजिस्ट्रेट से ₹1000 से लेकर ₹4000 तक जुर्माना कर रुपया लिया गया को वापस दिलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने पत्र में बताया कि धनबाद स्टेशन रोड चोपड़ा पेट्रोल पंप के नजदीक ठीक सामने वाला बंगला के चार दिवारी के अंदर पीडब्ल्यूडी की जमीन 12 फीट चौड़ा 200 फीट लंबा जमीन है जो रेलवे ने कब्जा कर चारदिवारी कर रखा है 1990 में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री केपी रमैया ने दुकानदारों को दुकान आवंटन कर बसाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दीनानाथ प्रसाद को स्टेशन रोड में खाली पड़ी जगह को नापीकर रिपोर्ट देने का आदेश दिए थे ।श्री रमैया के आदेश पर श्री दीनानाथ प्रसाद रेलवे का अधिकारियों के साथ संयुक्त पीडब्ल्यूडी की जमीन की नापी किया जिसमें चोपड़ा पेट्रोल के ठीक सामने वाला बंगला के चार दिवारी के अंदर 12 फीट चौड़ा 200 फीट लंबा जमीन पीडब्ल्यूडी का निकला ।इसी तरह रेलवे क्लब के सामने वाला बंगला के चार द्वारी के अंदर पीडब्ल्यूडी का जमीन नापी में निकला। दीनानाथ प्रसाद ने रेलवे के चार अधिकारियों के सामने नापी किए थे रेलवे के चार अधिकारियों से नापी की गई कागजात पर हस्ताक्षर करवाए और एक कॉपी रेलवे अधिकारी को दिए दूसरा कॉपी की कागजात अनुमंडल पदाधिकारी के पी रमैया के कार्यालय में दिए जिसे उपायुक्त अनुमंडल कार्यालय से कागजात निकाल कर देखा जा सकता है ।
Related Posts

फुलवार में अवैध डिपो खोलकर अंशुमान और चट्टान कर रहें हैं राजस्व और जीएसटी की चोरी
शिक्षा के मंदिर के कुछ दूरी पर चल रहा है अवैध डिपो धनबाद. भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र पासवान ने…

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव ने झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को लेकर की बैठक
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को लेकर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची के सचिव श्री…

◆बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, चरित्र निर्माण पर दें विशेष ध्यान- उपायुक्त Dc Dhanbad
◆उपायुक्त ने किया संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का औचक निरीक्षण* ■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज…