बाघमारा:अंगारपथरा , बरोरा, जोगता क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे श्याम बाजार, कोढिया पट्टी, रेलवे साइडिंग समीप में कोयला तस्करी सूचना बराबर सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है और सूत्रों से जानकारी मिली है कि रेलवे साइडिंग के समीप अवैध अस्थाई कांटा घर भी खोल दिया गया हैं , कोयला तस्करों द्वारा संचालन किया जा रहा है । इन क्षेत्रों में कोयला तस्करी में जो मुख्य रूप से जो चेहरे शामिल हैं उनके नाम शंकर,एम भुइयां, छोटू, ए यादव, भोलू,पी सिंह, कामेश्वर हैं ।भारतीय सर्वजन पार्टी ने प्रशासन से मांग किया है कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाए और चिन्हित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। पूर्व में भी जो नामजद कोयला तस्कर है उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।