कतरास : धर्माबांध ओपी क्षेत्र का मामला
बाबूडीह में हुए वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, बमबाजी तथा पुलिस पर हुए पत्थरबाजी के वजह से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील, आईजी, डीआईजी एवं धनबाद एसएसपी पहुंचे घटना स्थल, साथ में बम निरोधक दस्ता की टीम भी रही शामिल, आईजी ने कहा घटना में शामिल अपराधियों पर की जाएगी कड़ी कानुनी में कार्रवाई।
वहीं गुरुवार को बम गोली आगजनी के बाद पत्थरबाजी से बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के घायल होने के बाद पुलिस महकमा कि टीम मधुबन थाना क्षेत्र के आशा कोठी में गुरूवार कि रात सर्च अभियान चलाकर वैसे लोगों को तलाश किया गया जो गोलीबारी आगजनी में शामिल थे , पुलिस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिसे लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह का हालात खतरे से बाहर बताई जा रहा है।