बैंकमोड़ में नवनिर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन उद्घाटन

धनबाद:बैंकमोड़ में निगम की मल्टी स्टोरी पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑन लाइन उद्घाटन भी कर चुके हैं. अब इ-ऑक्शन के माध्यम से दुकानों व पार्किंग की बंदोबस्ती होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निगम अधिकारी की माने तो चुनाव आचार संहिता को देखते हुए चुनाव के बाद ही टेंडर निकाला जायेगा. निगम की पुराने बिल्डिंग को तोड़कर 68040 वर्गफीट क्षेत्रफल में बने मल्टी स्टोरी पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दो अंडर ग्राउंड पार्किंग है. इसमें से एक में सौ चार पहिया व दूसरे में दो सौ दो पहिया वाहनों को पार्क करने की क्षमता है. इसके अलावा जी प्लस थ्री फ्लोर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कुल 70 दुकानें हैं. तीसरे तल्ले पर सिर्फ ऑफिस व रेस्टोरेंट होंगे.बैंकमोड़ क्षेत्र की दुकानों के आधार पर रेट तय होगा. पिछले दिनों नगरनिगम ने बैंकमोड़ क्षेत्र में सर्वे कराया है. हालांकि कितने वर्गफीट के आधार पर दुकान का आवंटन किया जायेगा और कितने साल के लिए लीज पर दिया जायेगा. यह तय नहीं किया गया है.सैरात, विवाह भवन व पार्कों की भी इ-ऑक्शन से नीलामी की जायेगी. बरटांड़ बस स्टैंड पार्किंग की बंदोबस्ती के लिए इ-ऑक्शन के लिए टेंडर भेजा गया था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अब तक इसका टेंडर नहीं निकाला गया है. इसके अलावा सभी सैरात, विवाह भवन व पार्कों की भी ई-ऑक्शन से नीलामी की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *