धनबाद जिले के झरिया विधानसभा अंतर्गत भागा दो नंबर स्तिथ मां संतोषी मंदिर में मां संतोषी की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया जिसमें मां की पूजा के साथ 24 घंटे का हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया ।बताते चले कि भागा स्थित श्री श्री मां संतोषी मंदिर में वर्षों से पूजा होते आ रही है । सन 1976 में पूजा का आरंभ हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार चौहान, चीकू चौहान, विकास कुमार, मंटू पंडित, टुन्नू पासवान, केदार पासवान ,नीलू देवी ,प्रियंका देवी ,सुनीता देवी, उर्मिला देवी सहित स्थानीय लोग शामिल थे और बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आइए सुनते हैं क्या कहा स्थानीय लोगों ने।