भाटडीह ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयले माइंस से पेड़ो की कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे वन विभाग अधिकारी एके मंजुल

वन अधिनियम के तहत अवैध कोयला माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई: वन अधिकारी

Bhatdih बाघमारा पुलिस अनुमंडल के भाटडीह क्षेत्र में अवैध कोयले के काला कारोबार को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा किए गए खुलासे में हाजी नामक अवैध कोयला माफिया भाटडीह के जंगलो में दर्जनों माइंस खोल दिया है कि संज्ञान लेते हुए धनबाद वन विभाग के वन अधिकारी अजय कुमार मंजुल शुक्रवार को भाटडीह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जंगल क्षेत्र में चल रहे दर्जनों से अधिक अवैध माइंस को देखकर भौचक रह गए।
भाटडीह क्षेत्र में बीसीसीएल ,वन विभाग और रैयत की जमीन है ,लेकिन कोयला माफिया तीनों के जमीन पर अवैध तरीके से कोयला निकालने का काम वर्षों से कर रहे है , जिसे रोकने वाले स्थानीय विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कोई कदम ना उठाते हुए कोयला माफिया से साठ गांठ कर माले माल हो रहे हैं।
फॉरेस्ट रेंजर एके मंजुल ने बताया कि वन क्षेत्र में चल रहा है अवैध माइंस को बंद करने के लिए वन विभाग कड़ा कदम उठाने जा रहा है। अवैध माइंसों की भराई की जाएगी क्षेत्र में गस्ती बढ़ाई जाएगी तथा वन क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है क्या होता हैं या वन विभाग को भी सेट कर लेगा कोयला चोर गिरोह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *