कौन है ये C K SINGH और AMIT kumar जो स्थानीय महेश महतो को आगे कर करवा रहा है कोयला चोरी ?
रोज रात को 10 ट्रक अवैध कोयला को बेच बीसीसीएल को कर रहा है कंगाल ?
किसके इशारे उक्त स्थल पर कर रहा है अवैध कोयला का खनन ?
महुदा थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार कोयले के अवैध कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है, जहां एक और स्थानीय प्रशासन, सीआईएसफ और बीसीसीएल अधिकारियों को अवैध कोयले के कारोबार में लगाम लगानी चाहिए थी, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण महुदा थाना क्षेत्र स्थित “बावनगोड़ा” के निजी जमीन पर अवैध कोयला कारोबार में कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं,
हालांकि अधिकारियों के द्वारा कोयला चोरी पर करवाई नहीं करना ओर मौन रहने के कारण अब कोयला चोरी में अपना तीसरा विकल्प भी तैयार कर लिया है, किसी के निजी जमीन पर अवैध उत्खनन करना।
हम बात कर रहे हैं महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगोड़ा का जहां इन दिनों अवैध कोयला का उत्खनन कर सिके सिंह , अमित कुमार तथा महेश महतो रातों रात करोड़पति बन रहे है। क्योंकि उक्त खनन स्थल से हर रोज लगभग 10 ट्रक कोयला का निकासी हो रहा है।