लोनी में अशोक विहार जमाल पुरा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि धामा को इरफान द्वारा सूचना दी गयी कि एक बेसहारा गौमाता पास के ही गहरे तालाब में गिर गयी है। उससे पहले वँहा उपस्थित कॉलोनी वासियों ने 112 पीआरवी को भी सूचना दी। पीआरवी ने सूचना अशोक विहार चौकी प्रभारी अहसान अली को दी।
उन्होंने तुरंत चीता बाईक से गौरव सिपाही को भेजा। रवि धामा ने नगरपालिका इंस्पेक्टर राजकुमार से कैचर भेजने के लिए कहा। उन्होंने रविन्द्र को तुरंत कैचर लेकर मौके पर भेजा और उसके बाद उचित उपचार हेतू गौमाता का संरक्षण कर गौशाला भेज दिया गया।
साथ मे भाजपा के शक्ति केन्द्र प्रभारी परशुराम नगर मण्डल शिवम कुमार, अशोक कुमार सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।