बलियापुर क्षेत्र के बैलगड़िया टाउनशिप में आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है कल रात 2 बजे अज्ञात चोरों ने ट्रांसफाॅरमर को पहले तो पोल से नीचे गिरा दिया फिर तांबे के कॉयल को खोलकर ले गया बता दे कि 10 किलोमीटर में बलियापुर थाना है और पुलिस गस्ति दल भी बहुत कम आते हैं जिसका फायदा उठा कर चोर इस तरह की घटना को आए दिन अंजाम देते हैं ।
वार्ड संख्या 9 और 10 में रह रहे लोगों ने बताया कि बिजली नहीं होने से अब पानी की समस्या भी होगी प्रशासन और जेआरडीए को यहां एक स्थायी ओपी बनाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध लोहा गोदाम भी संचालित हो रही हैं जिस पर प्रशासन को लगाम लगाने की जरूरत है।