गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए इस मैच मे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाया।दोनो टीम के खिलाड़ियो ने एक दुसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहे।लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय मे गोल करने मे असफल रहे।अंत मे मैच का फैसला पेनल्टी शुटआउट से कराया गया।जिसमे एफसीसी क्लब ने बाजी मार ली।इससे पूर्व टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो व असलम मंसुरी राम रहीम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ कराया।खेल के अंत मे विजेता एंव उपविजेता टीम को इनाम की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की।इस दौरान राम रहीम ने दोनो टीमो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी जीत से इतराएं नही और हार से घबराये नही।दोनो जीवन का हिस्सा है।कहा इस तरह से ग्रामीण इलाको मे खेल का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओ का उदय होता हैं।भविष्य मे यही युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते है।मौके पर मुकेश साव,राहुल पांडेय,शिब्लू खान,अंकी सिंह,गणेश महतो आदि मौजूद थे।वही टुर्नामेंट को सफल बनाने मे पवन सिंह,पप्पू भारती,रोशन सिंह,शुभम बाउरी,सुनील भारती,मोहन बाउरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts
धनबाद आईआईटी में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा,19 सितंबर को उद्घाटन, 29 को पुरस्कार वितरण के साथ होगा समापन।
आईआईटी-आईएसएम में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवधि में संस्थान के…
प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कई बिंदुओं पर इंडियन मीडिया काउंसिल ने आरटीआई एक्ट के तहत जवाब मांगा।
भारतीय मीडिया परिषद के झारखंड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद धनबाद को सूचना का…