गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए इस मैच मे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाया।दोनो टीम के खिलाड़ियो ने एक दुसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहे।लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय मे गोल करने मे असफल रहे।अंत मे मैच का फैसला पेनल्टी शुटआउट से कराया गया।जिसमे एफसीसी क्लब ने बाजी मार ली।इससे पूर्व टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो व असलम मंसुरी राम रहीम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ कराया।खेल के अंत मे विजेता एंव उपविजेता टीम को इनाम की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की।इस दौरान राम रहीम ने दोनो टीमो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी जीत से इतराएं नही और हार से घबराये नही।दोनो जीवन का हिस्सा है।कहा इस तरह से ग्रामीण इलाको मे खेल का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओ का उदय होता हैं।भविष्य मे यही युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते है।मौके पर मुकेश साव,राहुल पांडेय,शिब्लू खान,अंकी सिंह,गणेश महतो आदि मौजूद थे।वही टुर्नामेंट को सफल बनाने मे पवन सिंह,पप्पू भारती,रोशन सिंह,शुभम बाउरी,सुनील भारती,मोहन बाउरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts

लोयाबाद में चैत्र नवरात्र के सुभ अवसर पर लोयाबाद एकड़ा शिव मंदिर के पास एक गरीब वृद्ध माता का घर का किया शिलान्यास।
बता दे की लोयाबाद के एक गरीब बूढ़ी माता जिनका घर बेहद ही जर्जर हालत में था जो बरसात के…

भ्रष्टाचार देखना हैं तो सुदामडीह आइए , गरबड़ी की शिकायत
सड़क निर्माण में भ्रष्ट्राचार देखना हैं तो सुदामडीह आइए,घटिया निर्माण कार्य हो रहा ,चोरी का बालू का उपयोग, देश रक्षक…

लक्ष्मी कोलियरी समीप चल रहा अवैध कोयला तस्करी में जब्बार खान और बंटी खान का नाम आ रहा सामने, गणेश यादव को दे रहे खुली चुनौती, मिला पास
सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह मोहन बाजार में सुदामडीह थाना प्रभारी द्वारा अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त कर…