हेमंत सरकार गरीब किसानों की नहीं, बल्कि दलालों एवं अफसरों की सरकार हैं: बाबूलाल मरांडी
झरिया: भाजपा की संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को झरिया स्थित आरएसपी कॉलेज मैदान में जनसभा आयोजित की गई। सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार गरीब किसानों की नहीं, बल्कि दलालों एवं अफसरों की सरकार हैं। कहते हैं हेमंत हैं तो हिम्मत है, जबकि सरकार में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, कमीशनखोरी चरमसीमा लांघ चुके हैं। किसान आज घुटन महसूस कर रहे हैं। अंचल कार्यालय में अफसरों की तूती बोल रही है। जाति प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र, बिना पैसा दिए अफसर काम नहीं करते हैं। अफसर से पूछने पर कहते हैं कि पैसा ऊपर पहुंचाना पड़ता है। अपराधी बेखौफ घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। हेमंत सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा रखा है। कोयला, बालू, पत्थर की लूट मची है। हेमंत परिवारवाद – वंशवाद के नक्शे में चलकर बाप बड़ा ना भैया – सबसे बड़ा रुपया लूटकर धनकुबेर बनना चाहते हैं। ऐसी सरकार को खदेड़ने की जरूरत है। जनसभा पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने बाबूलाल मरांडी को अंगवस्त्र व तलवार भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने 103 किलो वजन का माला पहनाया. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि खाद कारखाने के रूप में केंद्र ने सिंदरी को 9000 करोड़ रुपए की राज्य की सबसे बड़ी परियोजना दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से बाबूललाल का भव्य स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने आज के दिन हम सभी संकल्प लेते है कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। लगातार कोयलांचल में अपराध चरम सीमा पर है मिलीभगत से बने सरकार में कोयला, लोहा की चोरी से लेकर व्यपारियो में ख़ौफ़ का माहौल जो बना हुआ है उसे खत्म करना होगा। विपक्षी याद रखे रागनी सिंह न डरी थी न डरेगी, जब तक जिंदा हु तब तक अन्याय के खिलाफ लड़ती रहूंगी।