आसनसोल कुल्टी थाने के सांकतोड़िया चौकी पर डिसरगढ़ नदी घाट के रक्ता और हाथीनल इलाके से ट्रैक्टर और ऑटो में अवैध रूप से बालू ले जाकर तस्करी करने का आरोप लगा है, पुलिस की भूमिका पर, सवाल उठ रहे हैं। कुल्टी के बीजेपी नेता टिंकू वर्मा ने इस अवैध बालू कारोबार को रोकने की मांग की है।
इस संदर्भ में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी आशीष मयूरी ने कहा कि हमें जानकारी नहीं है, अगर उक्त इलाके में बालू का अवैध धंधा चल रहा है तो इसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
टिंकू वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नियम लागू हो चुके हैं और सवाल यह है कि पुलिस ने इस अवैध गतिविधि की अनुमति दी कैसे? हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और पुलिस प्रशासन से अवैध गतिविधियों को रोकने का अनुरोध करूँगा।
उधर, तृणमूल कांग्रेस नेता बिमान आचार्य ने कहा कि बीजेपी चरण दर चरण आरोप लगा रही है। मुझे मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह सच है तो मैं पुलिस से जांच करने और मामले को तुरंत रोकने के लिए कहूंगा।