सिंदरी बाजार , हटिया बाजार और उसके आसपास एरिया में एक लावारिस सांड के द्वारा निरंतर उत्पात मचाना, दुकानदार , ग्राहक एवं आने जाने वाले सभी राहगीर के ऊपर प्रहार करता है। उसकी दहशत इतना ज्यादा है की दुकानदार खरीददार देखकर भागते हैं क्यों की कई लोगों को घायल भी कर चुका है और दुकानों में सामान , हटिया में सब्जी का बहुत नुकसान करता है। इस क्षेत्र के बाजार के दुकानदार भाइयों ने एक सामूहिक आवेदन सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष को दिया है कि इससे पूरे सिंदरी को इसके उत्पात से निजात मिल सके। मामला के गंभीरता को देखते हुए चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने नगर आयुक्त धनबाद सह सिंदरी अंचल के प्रभारी से मोबाइल पर बात की उन्होंने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार से मुझे बात करने को कहा मैंने उनको सारी बातों से अवगत करा दिया है साथ ही कतरास में अवस्थित गौशाला से मैं बात भी किया है कि इसको गौशाला में रखा जाए ताकि इसका पोषण भी हो सके और लोगों को इससे निजात भी मिल सके फूड इंस्पेक्टर अनिल ने आश्वासन दिया है कि आप आवेदन दे इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी आवेदन नगर आयुक्त को प्रेषित कर दिया गया है और व्हाट्सएप के माध्यम से भी उनको भेजा जा चुका है।
Related Posts

रामअवतार के कनकनी माइंस कैंप ऑफिस में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा
धनबाद/लोयाबाद:राम अवतार के कनकनी माईन्स कैम्प ऑफिस में कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह एवं आदित्य सिंह के द्वारा भगवान…

फायरिंग:एक बार फिर ठाय ठाय से दहला धनबाद,अपराधियों का तांडव,एक और जमीन कारोबारी को मारी गोली
.बताते चलें की बड़ा नवातार निवासी कृष्णा मंडल पर सुबह हार्डवेयर दुकान खोलते ही समय नकाबपोश अपराधियो ने फायरिंग कर…

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कांड्रा के के बस्ती के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया।
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कांड्रा के के बस्ती के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया। उनका नारा हैं रोड…