सिंदरी स्तिथ डीएसपी कार्यालय में एसएसपी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। तीन पक्षो में स्थानीय रैयत, श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ कुंती गुट के नेता, कार्यकर्ता एवं निजी आउटसोर्सिग कंपनी केटीएमपीएल, सेल प्रबंधन के अधिकारी,कर्मचारी थे। वार्ता की शुरुवात में ही एसएसपी हृदीप पी.जनार्दनन ने खुले शब्दों में किसी भी तरह के गुंडातत्व के लोग या टीम का नाम या पैरवी की बात ना करने की बात कही।वार्ता में रैयत एवं ग्रामीणों को सीधे कंपनी या प्रशासन के समक्ष आने की सलाह जनार्दनन ने दी। श्री जनार्दनन न ने कहा कि अगर मुझमें भी कोई कमी हो तो डीजीपी या फिर डीआईजी से सम्पर्क करें। दूसरे राज्य से आई ठेका पर कार्य करने वाली कंपनी को भी स्पष्ट शब्दों में सभी रैयतों के साथ एक समान बात, ब्यवहार और सुबिधा देने की बात कही। सभी ग्रामीणों को चेताया कि सीसीटीवी फूटेज में देखकर किसी भी गुंडातत्व को बक्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्या जैसे डायनामाइट बिस्फोट से घरों के दरार को रिपेयर करना, सर्वप्रथम रैयतों को रोजगार मुहैया करवाना, मुलभुत सुबिधा पानी, बिजली एवं स्वास्थय से सम्बंधित उपलब्ध करवाना आदि पर कार्य करने की बात कही।एसएसपी ने सोमवार को होनेवाली अनिश्चित कालीन जनता मजदूर संघ कुंती गुट के हड़ताल की चर्चा भी की, कहा कि हरताल हेतु एसडीओ से अनुमति प्राप्त करना होगा नही तो गैर कानूनी माना जायेगा। बाद में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टासरा प्रॉजेक्ट में रैयतों के जमीन का मुआवजा, रोजगार, आरएनआर एवं सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाली सुबिधा से आज तक वंचित हैँ आदि को लेकर सोमवार से पूर्णतः टासरा प्रॉजेक्ट का चक्का जाम रहेगा, जिससे सम्बंधित सभी अधिकारी एवं पदाधिकारियों से आदेश ले लिया गया है।
Related Posts

छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी
प्रेस वार्ता कर एचपी जनार्दन ने दी विस्तृत जानकारी धनबाद : धनबाद के लॉ कॉलेज दामोदरपुर में 21 जून को…

नशा के सौदागर को पाथरडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, सिंदरी डीएसपी अवैध कारोबारी और अपराधी के खिलाफ़ सख्त
पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला एकेडमी स्कूल समीप गांजा दुकानदार राजकिशोर यादव को पाथरडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज…

भारतीय सर्वजन पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बने दिलीप पाण्डेय
Dhanbad: (धनबाद) : भारतीय सर्वजन पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय को बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद की नियुक्ति…