सिंदरी:शुक्रवार को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को कहा कि विकाश के मुद्दे पर मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, पोलिटिकल पार्टियां हमेशा इन मुद्दों को गायब कर देती है जिसका जीता जागता उदाहरण सिंदरी में स्थापित हर्ल कारखाना है, स्वास्थ्य जो उनकी प्रत्मिकता होनी चाइये क्यूंकि ये अमोनिआ का प्रयोग अपने उत्पादन मे करते है चुकी अमोनिआ एक प्राणघातक गैस है एक अच्छा स्वास्थ्य सुविधा अपने कर्मियों के साथ-साथ सी. ऐस.आर के तहत आम जनमानस को भी देना चाहिए लेकिन हद तो तब हो जाती है जब जगह रहने के बावजूद भी हर्ल 70 साल पुराने पानी टंकी में स्वास्थ्य केंद्र खोलती है जो की एक अजूबे से कम नहीं है, और उससे भी हद तब हो जाती है जब राजनीतिक पार्टिया इसका स्वागत करती है और गुलदस्ता देकर हर्ल का गुणगान करती है ऐसी स्थिति में क्या चुनाव का कोई महत्व बच जाता हैl
हर्ल भाजपा का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जैसा कि भाजपा बोलती है क्या पानी टंकी के नीचे डिस्पेंसरी को विकास कहते हैं अगर ऐसा है विकास तो गोगो योजना की तरह झारखण्ड की जनता भी भाजपा को गोगो कहने वाली है, आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के इस विकास के मॉडल को 81 विधानसभा सीटों तक पहुंचाने का दृढ संकल्प के साथ हमारी संस्था आगे कार्य करेंगीl