Jharia: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 07:00 बजे मुझे कतरास मोड झरिया स्थित मेरे कार्यालय में आने का कार्यक्रम था जिसकी सूचना बहुत सारे लोगों को थी परन्तु मुझे घर निकलने में विलम्ब हो गया तब तक समय लगभग सुबह 08:00 बजे मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मेरे कार्यालय में दो अपराधी आये थे जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में रुमाल से ढका हुआ पिस्तोल था कुछ देर इधर उधर देखे उसके बाद कार्यालय से बाहर निकल गये बाहर निकलते ही फायरिंग करने लगे जिससे मेरे मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दुसरी तरफ स्थित एक कमरे की पुराने कार्यालय के दरवाजे पर गोली चलाया गया है जिसका निशान है।
घटना के उपरान्त में अपने कार्यालय पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा तो पहचाना कि एक व्यक्ति जो हत्या के आरोप में 14 वर्षों से कानून के नजर में फरार हैं और सरकार द्वारा उस पर इनाम घोषित है , दुसरा व्यक्ति नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह थे।
पूर्व में कई बार पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व विधायक के परिजन एकलब्य सिंह एवं हर्ष सिंह ने मेरी हत्या की साजीश करते रहे है आज की घटना में एकलब्य सिंह एवं हर्ष सिंह ने ही साजीश कर मेरी हत्या कराने की मंशा से शशि सिंह को मेरे कार्यालय में भेजा।