बताया जाता है कि शहर के इंद्रपुरी चौक से लेकर पंच मंदिर चौक तक पूरे शहर में चलेगा अतिक्रमण का डंडा वहीं कई दुकानदारों को फाइन काट कर चेतावनी दी गई और कई दुकानों की घूमती को भी कबाड़ा गया है, वहीं कई लोगों को चेतावनी भी दी गई वहीं कई फुटपाथ दुकानदारों को 4 फीट की दुकान निकालने की चेतावनी दी गई और कहा गया कि यदि अधिक दुकान लगाते हैं तो फाइन ली जाएगी, वही गरीब फुटपाथ संघ संगठन महामंत्री संतोष कुमार गरीबों के प्रति काफी आक्रोश में लिखें और कहा कि गरीबों पर ही आखिर डंडा क्यों चलता है हम सब को वेंडिंग जोन बनाकर काहे ने दिया जाता है जबकि इसकी शिकायत सांसद विधायक सभी को हमने दी किसी ने हमारी बातों को नहीं सुना सिर्फ और सिर्फ नजरअंदाज किया गया, बार-बार हमारी बातों को अतिक्रमण चला कर दबा दिया जाता है वेंडिंग जोन बनाकर नहीं मिलता है यदि ऐसा ही चला रहा तो हम सब विद्रोह आंदोलन करेंगे।
Related Posts

उपायुक्त वरुण रंजन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
◆जिला प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार- उपायुक्त ◆बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक…

इंजन के ऊपर वृक्ष का डाल गिरने से अगलगी से डेढ़ घंटे बाधित रहा पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन।
सीतारामपुर लिंक केबिन और कुल्टी लिंक केबिन के बीच में पटना से आ रही धनबाद को जानें वाली पटना धनबाद…

फुटपाथी दुकानदारों की समस्या को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र
भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी तेज नारायण सिंह पटेल ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर धनबाद स्टेशन रोड के…